अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड संदीप सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के साथ जिले के कई मतदान केंद्रों का किया औचक निरीक्षण; न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा मतदान केंद्र साफ-सुथरे, सजे-संवरे एवं न्यूनतम आवश्यकताओं से युक्त होंगे, तो मतदाताओं में एक सकारात्मक संदेश जाएगा एवं मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा
आज दिनांक 05.04.2024 को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड श्री संदीप सिंह (भा०प्र०से०) ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) के साथ जामताड़ा जिला अंतर्गत करमाटांड़ एवं नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा बलों के ठहराव/आवासन आदि का जायजा लिया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने 14 सारठ अंश विधानसभा अंतर्गत राजकीय कृत गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू उच्च विद्यालय अवस्थित 03 मतदान केंद्रों, 318, 319 एवं 323 के अलावा उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कालाझरिया के मतदान केंद्र संख्या 349 एवं 350 का निरीक्षण कर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं, शौचालय, बिजली, पानी, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से आवश्यक जानकारी ली। वहीं गुलाब राय गुटगुटिया विद्यालय में सीएपीएफ बलों के आवासन एवं ठहराव को लेकर समीक्षा कर उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कर लें, कहीं कोई कमी नहीं रहना चाहिए।उन्होंने मतदान केंद्रों की साफ सफाई आदि पर जोर देते हुए कहा कि यदि मतदान केंद्र साफ-सुथरे, सजे-संवरे एवं न्यूनतम आवश्यकताओं से युक्त होंगे तो एक अच्छा माहौल बनेगा और मतदाता में एक अच्छा संदेश जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहारंगी, नारायणपुर के यूनिक मतदान केंद्र- 28 का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यूनिक मतदान केंद्र के रूप में मतदान केंद्र को उसी प्रकार सजाएं, जैसे पर्व-त्योहार पर घर सजाते हैं, ताकि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने त्योहारों को साफ-सफाई और उत्सव उमंग से मनाते हैं, वैसे ही लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाएं। इसके लिए मतदाताओं में वृहत रूप से जागरूकता हेतु स्वीप के तहत अवेयरनेस फैलाएं।
*इस मौके पर* उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा के अलावा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ आदि मौजूद रहे।