JAMSHEDPUR : तेंदुआ के आतंक से वन विभाग की टीम ने किया दो दिनों के लिए तीन पार्क सील ,जारी किया आवश्यक दिशा निर्देश
जमशेदपुर के रिहाइशी इलाकों में अब तेंदुआ का डर लोगों को सताने लगा है, तेंदुआ की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम कदमा क्षेत्र पहुंची और दो दिनों के लिए तीन पार्कों को सील कर दिया गया है साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है
पिछले कई दिनों से आदित्यपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में तेंदुआ के यहां वहां देखने की जानकारी मिल रही थी अचानक से तेंदुआ लुप्त हो जाता है और उसके बाद कदमा क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया, तेंदुआ के रहने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम कदमा इलाके में पहुँची और पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया
इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से वन विभाग की टीम ने कदमा स्थित तीन पार्कों को दो दिनों के लिए सील कर दिया है लोगों के आने-जाने के प्रवेश पर पूर्ण रूपेण रोक लगा दी गई है साथ ही साथ वन विभाग की टीम ने शहर वासियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है और कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है