जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता फोरम को लेकर आहूत समीक्षा बैठक संपन्न
आज दिनांक 28.03.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता फोरम से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने वोटर अवेयरनेस फोरम के बारे में जानकारी दिया एवं इसके माध्यम से सभी कार्यालय प्रधान को उनके अधीनस्थ सभी कर्मियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, इसकी जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि यदि किसी कर्मी का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा लें। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी अपना नाम मतदाता सूची में चेक करें। उन्होंने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय के कार्यालय प्रधान को अपने-अपने कार्यालय में मतदाता शपथ और स्वीप एक्टिविटी से संबंधित विभिन्न गतिविधियां करवाने तथा कर्मियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जाना है, जहां इसका गठन नही हुआ है, वो अविलंब इसका गठन करें। उन्होने कहा कि संबंधित कार्यालय प्रधान वोटर अवेयरनेस फोरम के अध्यक्ष होंगे और उन्हीं के द्वारा एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया जायेगा।
वहीं उन्होंने सरकारी संस्थान के अलावा सभी बैंक, कोचिंग सेंटर, गैर सरकारी संगठन, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इस मौके पर* पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री अनिमेष नैथानी (भा०प्र०से०), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार,निदेशक ITDA श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप सहित जिला स्तरीय अन्य कार्यालय प्रधान सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।