बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट की जारी झारखंड के तीन सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कालीचरण सिंह चतरा ,दुमका सीता सोरेन और धनबाद से ढुल्लू महतो को टिकट
बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें दुमका से सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा धनबाद से ढुल्लू महतो तो चतरा से कालीचरण सिंह बीजेपी के उम्मीदवार होंगे
राष्ट्र संवाद पूर्व से ही चतरा से कालीचरण सिंह के नाम पर मोहर लगा चुकी थी समूह में शामिल कालीचरण सिंह को मिला चतरा से भाजपा का टिकट
सीता सोरेन दुमका से भाजपा उम्मीदवार दिलचस्प होगा दुमका का चुनाव
एक माह पूर्व राष्ट्र संवाद नजरिया में निजाम ने लिया था इंटरव्यू इस वक्त विश्लेषण के दौरान मैंने किया था खुलासा
ब्रह्मर्षि विकास मंच के अध्यक्ष विकास सिंह और महासचिव अनिल ठाकुर के साथ भाजपा नेता अनिल सिंह ने कालीचरण सिंह को टिकट मिलने पर दी बधाई
नयी दिल्ली :लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इसके अनुसार, दुमका से प्रत्याशी बदला गया है. अब यहां सुनील सोरेन के बदले सीता सोरेन चुनाव लड़ेंगी. धनबाद से ढुल्लू महतो को टिकट मिला है. पीएन सिंह का पत्ता कट गया है. वहीं चतरा से कालीचरण सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है. निवर्तमान सांसद सुनील सिंह का टिकट कट गया है.
इसके अलावा, बेगूसराय से गिरिराज सिंह,
आरा से आर के सिंह, मंडी से कंगना रनौत, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, औरंगाबाद से सुशील सिंह को टिकट मिला है. पिलीभीत से जीतिन प्रसाद प्रत्याशी होंगे. वरूण गांधी का टिकट कटा है. बीजेपी ने एक्टर अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दिया है।