निबंध प्रतियोगिता में शामिल छात्र/छात्राएं।
कुंडहित/जामताड़ा: बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर बिक्रमपुर में शिक्षक निजाम खान ने अपने ट्यूशन पर छात्र/छात्राओं के बीच स्वच्छता संबंधीत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया।जिसमें विजेता अमीर होसेन तथा उपविजेता मोहीम खान बने।विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।मौके पर ट्यूशन संचालक सह शिक्षक निजाम खान ने छात्र/छात्राओं को संबोधीत करते हुये कहा कि महात्मा गांधी जी का सपना था कि भारत स्वच्छ बने।जिसके लिये केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश भर में स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।खान ने कहा कि वन टाईम यूज होने वाले प्लास्टिक अर्थात् पालीथीन का इस्तेमाल न करे।खान ने छात्र/छात्राओं को निर्देश दिया कि सभी अपने माता-पिता को कहे की जब भी दूकान राशन लेने जाते है तो साथ में अवश्य थैला लेकर जाये।दूकानदार से कभी भी पालीथीन में सामान न ले।शिक्षक ने कहा कि आप अपने माता-पिता को जागरूक करेंगे तो सौ प्रतिशत जागरूक होंगे।कहा कि प्लास्टिक जहरीला पदार्थ है।वही शिक्षक ने छात्रों को सफाई के प्रति भी ध्यान देने की अपील किया।मौके पर ट्यूशन के छात्रों हासीम खान,आफसाना खातुन,सोनोतारा खातुन,परवेज आलम,सयना खातुन,अलीमुद्दीन खान,सुलताना खातुन,सईबा खातुन आदि मौजूद थे।