विधायक श्री नारायण दास एवं उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने जिलावासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक व स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ भाग लेने का किया आग्रह
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती के अवसर पर स्थानीय विधायक श्री नारायण दास, उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय, उप महापौर श्रीमती नीतू देवी ने टाॅवर चैक पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा स्वच्छता सह सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम को लेकर जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। अभियान के माध्यम से लोगों से आग्रह किया गया कि वे अपने घरो के साथ-साथ आस-पास के सार्वजनिक स्थलों यथा-मंदिर व अन्य पूजा स्थल, पर्यटन स्थल, पार्क, खेल का मैदान आदि के साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करते हुए अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग ले। साथ ही स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों को अपने जीवन में शाामिल करें। अभियान के तहत दुकानदारों व खुदरा विक्रेताओं के बीच प्लास्टिक के जगह वैकल्पिक झौले का वितरण भी किया गया।
विधायक श्री नारायण दास ने स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ने का आग्रह किया….
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक श्री नारायण दास ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जो एक दिन में नहीं अपनायी जा सकती है। इसके लिए हमें हर संभव प्रयास करना होगा तभी जाकर हम अपने स्कूल, घर एवं गांव को स्वच्छ बना पायेंगे। उन्होंने आगे कहा गया कि देवघर जिला ओ0डी0एफ0 घोषित हो चुका है एवं यह हम सभी के लिए गर्व की बात है लेकिन इसे स्वच्छ, सूंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु हमें प्रयासरत रहना चाहिए। हमारे शहर व गाँव को स्वच्छ बनाने में आप सभी का योगदान आपेक्षित है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की गई थी और इसका असर आज पूरे देश में देखनों को मिल रहा है। ऐसे में आप सभी अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़कर प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनायें।
आपसी सहयोग से ही एक सशक्त व स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता हैः- उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय
राष्ट्रपिता को माल्र्यापण के पश्चात उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने कहा कि बापू के द्वारा दिखाये गये मार्ग पर हमें चलने की आवश्यकता है। उनके अहिंसा, सद्भावना, सहअस्तित्व एवं आपसी सहयोग के विचार हमेशा हमारे लिए प्रासंगिक रहेंगे। वे आजीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलें। उनके इस सिद्धांत को पूरी दुनिया ने अपनाया है। यही वजह है कि उनके जन्मदिवस को पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके विचारों का पालन कर हीं हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। वे देश के लिए एक समृद्ध विरासत छोड़ गये हैं और हमें उनके आदर्शों का अनुकरण करना चाहिये। ऐसे में यदि हम अपने जीवन में स्वच्छता को अहमियत देकर स्वच्छ समाज व स्वच्छ राष्ट्र की परिकल्पना में अपना योगदान देते हैं तो वास्तव में यही बापू के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसके अलावा उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि आज के दिन हम सभी को ये प्रण लेना चाहिए कि प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छत स्वस्थ्य देवघर बनाने में अपना-अपना सहयोग अपनी आनेवाली पीढ़ी के लिए अवश्य करें। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न दुकानदारों और उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक के जगह विकल्प के तोर पर जूट या कपड़े का बैग इस्तेमाल करें। साथ ही अपने आस-पास अपने परिजनों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करे। तभी सही मायने में प्लास्टिक के उपयोग में कमी आयेगी।
*● उपायुक्त ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजली अपिर्त की….*
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा सादा जीवन और उच्च विचार को जगह दी। भले हीं वे आज हमारे बीच न हों, लेकिन उनके विचारों और आदर्शों का अनुकरण हम सब आज भी करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका अमूल्य राष्ट्रीय उद्घोष ‘‘जय जवान, जय किसान’’ आज भी सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण में निर्माण में बिल्कुल प्रासंगिक है।
*● नगर आयुक्त ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की….*
इस दौरान नगर आयुक्त श्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आदर्शों से सीख लेते हुए हम सभी को अपने जीवन में स्वच्छता को महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए। हम सभी को अपने आस-पास के विद्यालय, चौक-चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने हेतु हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतो को हमें अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है, ताकि हम अपने जिले को पूरी तरह स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर बना सके। इसके अलावे उन्होंने ने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़कर स्वचछ भारत अभियान को सफल बनायें और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद कर दे।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी थे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान उप महापौर श्रीमती नीतू देवी, उप विकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, नगर आयुक्त श्री अशोक कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला कल्याण पदाधिकारी नगर निगम व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।