केबुल हरिजन बस्ती में सनातन उत्सव समिति ने चलाया स्टिकर अभियान,
गोलमुरी अंतर्गत केबुल हरिजन बस्ती में सनातन उत्सव समिति ने रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में चिंटू सिंह के नेतृत्व में स्टिकर अभियान चलाया और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान का आग्रह किया.
समिति के सदस्यों ने बस्ती के लगभग 200 घरों और दुकानों में स्टिकर चिपकाया और बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान ढोल नगाड़े संग समिति के सदस्यों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाये. स्टिकर अभियान के दौरान विशेष रूप से चिंटू सिंह, वीर सिंह, सहित बस्ती के शिबू मुखी, टिंकू मुखी, रिंकू मुखी, हीरो मुखी, गूंथ मुखी, सूरज मुखी,
राहुल मुखी के अलावे सनातन उत्सव समिति के ललित राव, राहुल दुर्गे, कुलदीप सिंह, सूजल सिंह, सौरव राम, संजय सहा, अमन सिंह, सुजल कुमार, बम बम सिंह, मनीष प्रसाद एवं अन्य मौजूद रहें.