दिल्ली में आयोजित आरोग्य मंथन कार्यक्रम में झारखण्ड के आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना की लाभार्थी श्रीमती दासी कर्मकार ने प्रधानमंत्री को इस स्वास्थ्य योजना के लाभ लेने के अनुभव को बताया और योजना के द्वारा हुए उनके इलाज के लिए योजना से जुड़े सरकार के साथ-साथ सिविल सर्जन महेश्वर प्रसाद और आयुष्मान एजेंसी को दिया धन्यवाद
हरिधन कर्मकार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी माता का नाम दासी कर्मकार है मैं बहरागोड़ा के पथरा गांव का रहने वाला हूं। मैं बहुत गरीब हूं मेरे घर में खेती बारी करके जैसे-तैसे मेरा घर की रोजी रोटी चलता है मेरी माता जी के काफी दिनों से पेट में बहुत बड़ा सा ट्यूमर हो गया था पैसों के अभाव में मैं उनको बंगाल उड़ीसा के डॉक्टर को दिखा कर कभी कभार दवा चला पाता था जिस वजह से मेरी मां के पेट का ट्यूमर बहुत बड़ा हो गया फिर मुझे आयुष्मान भारत योजना की जानकारी मेरेपड़ोस में रह रही मेरी सहिया दीदी जिनका नाम कुसुम कामिनी जाना है उनके द्वारा पता चला और सहिया दीदी ने मेरे मां की इलाज के लिए हमारे जिले के सिविल सर्जन सर डॉक्टर महेश्वर प्रसाद से बात की फिर हमारे सिविल सर्जन साहब जमशेदपुर स्थित गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर नागेंद्र सिंह सर से बात की है कि इस पेशेंट का केस बहुत ज्यादा सीरियस हो रहा है अगर जल्द इनका ऑपरेशन नहीं किया गया तो पेशेंट की स्थिति काफी गंभीर हो सकती है तब मेरी माता जी को गंगा मेमोरियल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत भर्ती किया गया यहां मेरी माता जी को भर्ती के दौरान किए गए ऑपरेशन के लिए मुझसे किसी प्रकार की कोई रुपए की मांग नहीं की गई और यह सारा इलाज बिल्कुल निशुल्क हुआ और मेरी माता जी का इलाज सफलतापूर्वक किया गया आयुष्मान भारत निशुल्क योजना के तहत मेरी माता जी का निशुल्क इलाज करा पाया इसके लिए हमें हमारे जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर साहब तथा हमारे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी का तहे दिल से बहुत आभारी हूं
दिल्ली में आयोजित आरोग्य मंथन कार्यक्रम में सिविल सर्जन जमशेदपुर डॉक्टर महेश्वर प्रसाद की हुई तारीफ
Previous Articleअपने आसपास उपलब्ध सामग्री से हश्तशिल्प में हुनर से आत्मनिर्भर बन सकते है:हाराधन मुर्मू
Next Article कोल्हान में पार्टी को मजबूत करें-आरपीएन सिंह