करोड़ों रुपए की लागत से मालंचा पहाड़ का सौंदर्यीकरण तथा विकसित कार्य का शिलान्यास कल करेंगे आदर्श विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो
जामताड़ा: कल लगभग करोड़ों की लागत से फतेहपूर +2 उच्च विद्यालय में आधुनिक मॉडल का स्टेडियम निर्माण का
भूमिपूजन / शिलान्यास लगभग 11:30 अपराह्न बजे आदर्श विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्रनाथ महतो के द्वारा किया जायेगा।
वहीं लगभग करोड़ों की राशि से कल नाला प्रखंड अंतर्गत मालंचा पहाड़ का सौंदर्यकरण एवं विकसित कार्य का
शिलान्यास / भूमि पूजन लगभग 1 पूर्वाह्न बजे श्री महतो के द्वारा किया जायेगा।आपको बता दें नाला प्रखंड अंतर्गत कासीडंगाल के जोड़ियां में चेक डेम का शिलान्यास भी श्री महतो ने किया।