लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर आज न्यू पॉलीटेक्निक कॉलेज, पाथरचपरा में माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण
आज दिनांक 07.03.2024 को न्यू पॉलीटेक्निक कॉलेज, पाथरचपरा में माइक्रो आब्जर्वर को लोकसभा आम चुनाव के निमित्त प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के क्रम में उन्हें बताया गया कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पीपीटी के माध्यम से सभी को आगामी चुनाव से जुड़े उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में भलीभांति अवगत कराया गया। माइक्रो आब्जर्वर, जेनरल आब्जर्वर का प्रतिनिधि होता है जो बुथ में होने वाली गतिविधियों नियमानुसार हो रही है कि नहीं, अवलोकन करना, तथा सीधे जेनरल आब्जर्वर को रिपोर्ट करना होगा।
बताया गया कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान केंद्र पर मतदान से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया को सूक्ष्मता से ऑब्जर्व करेंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने तथा सतर्कता के साथ निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु विस्तार से बताया गया।
इस मौके पर मुख्य मास्टर ट्रेनर सैय्यद मो इमाम, मास्टर ट्रेनर हरि प्रसाद, दुर्गेश कुमार, जितेंद्र कुमार भईया सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।