जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति
——————————————
रेलवे के तुगलकी फरमान को नहीं मानेगी जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति
——————————————-
कल दिनांक 28 9 19 को साउथ जोन एरिया की 3 पूजा समिति बारीगोरा दुर्गा पूजा समिति गदड़ा चौक दुर्गा पूजा समिति काली मंदिर रहारगोरा दुर्गा पूजा समिति को एक नोटिस थमाया गया जिस में वर्णित है कि आप बिना रेलवे की अनुमति के इस स्थल पर वर्ष 2019 का पूजा पंडाल का निर्माण कर रहे हैं जिसे अविलंब बंद कर दे यह कार्य गैरकानूनी है यह पत्र परसुडीह थाना के माध्यम से वरिष्ठ अनुभाग अभियंता का नोटिस इन पूजा समितियों को प्रदान किया गया जहां एक और आज से मां दुर्गा की पूजा प्रारंभ हो चुकी है और इस स्थल पर विगत 50 वर्षों से पूजा का सफल आयोजन किया जाता रहा है पूजा समितियों ने जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया आज पूरी टीम ने स्थल का निरीक्षण किया समिति के उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने इस तुगलकी फरमान को मानने से इनकार किया और कहा कि इस तरह का फरमान मुगल काल में ही हिंदुओं पर निकाला जाता था इस तानाशाही रवैया का पुरजोर विरोध किया जाता है शहर में कहीं भी दुर्गा पूजा स्थल को लेकर सरकारी अनुमति नहीं मांगी जाती है और ना ही प्रदान की जाती है कल समिति के पदाधिकारी प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कराएगी और इस तुगलकी फरमान को वापस करने की मांग करेगी किसी भी प्रकार से दुर्गा पूजा में विघ्न उत्पन्न होने नहीं दिया जाएगा आज की इस बैठक में महासचिव रामबाबू सिंह उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह सचिव अरुण सिंह परमात्मा मिश्रा गौतम प्रसाद विपिन कुमार पीके दास मुख्य रूप से मौजूद थे