लायंस क्लब भारत, फेमिना और संभव संस्था ने किया डिजिटल मिशन शिविर का आयोजन
जमशेदपुर 24 फरवरी – लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना और संभव संस्था ने संयुक्त रूप से सी.पी. कम्युनिटी सेंटर गोलमुरी में डिजिटल मिशन शिविर का आयोजन किया। जहां स्थानीय लोगों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड और वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए लायंस क्लब की डिप्टी कैबिनेट सेक्रेटरी लायन सारिका सिंह ने बताया कि
आम जनता की सहूलियत हेतु केंद्र सरकार के द्वारा कई सारे बहुमूल्य योजनाओं को चलाया जा रहा है, पर सही जानकारी नहीं होने के कारण आम जनता इन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज हम लोगों ने सी.पी. कम्युनिटी सेंटर गोलमुरी में डिजिटल मिशन शिविर का आयोजन कर लोगों को आयुष्मान कार्ड और वृद्धा पेंशन योजना के विषय में बताया।
हमारे इस शिविर में 100 से अधिक लोगों ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान कार्ड और वृद्धा पेंशन का लाभ पाने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन करवाया। इस दौरान लायंस क्लब की डिप्टी कैबिनेट सेक्रेटरी सह संभव संस्था की अध्यक्ष लायन सारिका सिंह, लायंस क्लब फेमिना की
अध्यक्ष लायन सुचित्रा रुंगटा, लायंस क्लब भारत के कोषाध्यक्ष लायन राजेश कुमार, सी.पी. कम्यूनिटी सेंटर से सुरेंद्र सिंह, लायन पी.पुष्पलता, लायन ज्योति सिंह, लायन सृष्टि सेनापति, लायन लघु गोप, लायन अनूप समांता आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।