स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की जयंती पर 50 यूनिट रक्त संग्रह
स्वामी सहजानंद सरस्वती कल्याण संस्थान, कदमा सह ब्रम्हर्षि विकास मंच, जमशेदपुर की ओर से स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की 135वीं जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को रक्तदान शिविर से हुआ.
स्वामी जी की अवधारणा ” वसुधैव कुटुम्बकम” को चरितार्थ करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कदमा ब्रम्हर्षि भवन में आयोजित शिविर का शुभारंभ स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
अतिथि श्री श्रवण कुमार ,जनरल मैनेजर ,झारखंड इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, विशिष्ट अतिथि डॉ बिजय कुमार, सेवानिवृत्ति प्रोफेसर एनआईटी मौजूद थे।
संस्थान के अध्यक्ष दीपू सिंह ने बताया कि रविवार को स्वामी जी की जयंती सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री, माननीय श्री बन्ना गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्री विद्युत वरण महतो मौजूद रहेंगे। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम विशुद्ध रूप से पारिवारिक एवं सामाजिक है।
शिविर को सफल बनाने में संस्थापक महासचिव राजकिशोर सिंह, महासचिव अनिल ठाकुर, राम उदय सिंह, दीपू सिंह, जय कुमार, सियाराम सिंह, प्रभुनाथ सिंह, बी. के. प्रसाद, शाही जी कौशल जी समेत अन्य लोग मौजूद थे।