साइबर अपराधियो के खात्मे में जुटी गिरिडीह पुलिस को फिर मिली सफलता, सात गिरफ्तार, कई राज्य में अपराध कर चुके दो शातिर भी गिरफ्तार
गिरिडीह : साइबर अपराधियो के खात्मे में जुटे गिरिडीह पुलिस को एक के बाद एक सफलता हाथ लग रही है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटे के भीतर सात अपराधियो को पुलिस ने एक बार फिर दबोचा, और इन अपराधियो के पास से पुलिस ने बड़े पैमाने पर समान भी बरामद किए। बरामद समानों में चार बाइक, 41 मोबाइल, 52 सिम कार्ड और चार एटीएम कार्ड शामिल किया गया है।
जबकि गिरफ्तार अपराधियो में मुफ्फसिल थाना इलाके के धनेडीह निवासी रोहित राणा, धनवार के ढाब निवासी मोजाहिद अंसारी, देवघर के मार्गोमुंडा थाना इलाके के काशियातांद निवासी रजाउद्दीन अंसारी, असरफ अंसारी के साथ बेंगाबाद थाना इलाके के कजरो गांव निवासी इस्तियाक अंसारी और जिले के बगोदर थाना इलाके के अटका गांव निवासी टिंकू कुमार और गणेश प्रसाद शामिल है। इधर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दिया और बताया की अटका से गिरफ्तार गणेश प्रसाद और टिंकू कुमार दोनो बेहद शातिर है दोनो के खिलाफ मुंबई के ठाणे में दो केस है तो जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में दो केस दर्ज हैं।
जबकि पटना और नवी मुंबई में भी साइबर अपराध से जुड़े केस दर्ज है। इन स्थानों की पुलिस पहले भी इन दोनो के तलाश में आ चुकी है। एसपी ने इस दौरान बताया की सारे अपराधियो के साइबर क्राइम का तरीका एक जैसा ही था, क्योंकि, गूगल सर्च इंजन में आप्टिमाइजेशन एप के जरिए फर्जी करियर सर्विस का ऐड तैयार कर उसमे अपना फर्जी मोबाइल नंबर पंच कर ठगी करते थे। जबकि अश्लील वीडियो भी इन अपराधियो के ठगी का हथकंडा था।