कोयला व्यवसायी अभिषेक हत्याकांड का मुख्य आरोपी सह टीएसपीसी सब जोनल कमांडर इरफान सहित 3 नक्सली गिरफ्तार
*दो पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस, सहित अन्य सामान बरामद
*एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी, टीएसपीसी मोस्ट वांटेड के ईसारे पर हुई थी हत्या
चतरा में कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव हत्याकांड का मुख्य आरोपी सह टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर इरफान अंसारी सहित 3 नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में गठित पिपरवार थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने जय अंबे ट्रांसपोर्ट कम्पनी के हाइवे में आगजनी समेत कई अन्य घटनाओ का मास्टरमाइंड इरफान अंसारी उर्फ तूफान, शोभित शर्मा उर्फ राजा उर्फ अभिषेक सब जोनल कमांडर है जबकि संदीप लोहरा उर्फ बलबंत शामिल है।
पुलिस ने उग्रवादियों के पास से दो देसी कट्टा, 9 चक्र जिंदा गोली, चार मोबाइल, 22 हजार 500 नकद, टीएसपीसी संबंधित नक्सली पर्चा सहित नक्सली सामान बरामद किया गया है। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि पीपरवार थाना अंतर्गत ग्राम सिंगर बिलारी में जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाईवा में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड इरफान अंसारी था। पिपरवार एवं खलारी थाना क्षेत्र के कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मार कर निर्मम हत्या की घटना में शामिल में भी शामिल था।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि टीएसपीसी के मोस्ट वांटेड नक्सली भीखन गंझू के इशारे पर कोल व्यवसाई की गोली मारकर निर्मम हत्या की गई थी। भीखन के इशारे पर ही कोयलांचल में लगातार फोन पर लोगों को धमकी देकर इन नक्सलियों के द्वारा हथियार का भय दिखाते हुए अवैध रूप से लेवी वसूली का भी प्रयास किया जा रहा था।