अम्बा हाट तला में गाजे बाजे के साथ विसर्जित की गई मां सरस्वती की प्रतिमा
कुंडहित (जामताड़ा)
शुक्रवार को प्रखंड के अम्बा गांव स्थित हाट तला मे गाजे-बाजे के साथ तालाब में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जित किया गया।देर शाम को माँ की संध्या आरती के बाद पूजा पंड़ाल से मां सरस्वती की प्रतिमा को जुलूस के साथ विसर्जन के लिए निकाली गईं। विसर्जन जुलूस पूरे गाव का परिभ्रमण के बाद तालाब पर पहुंचा, जहां मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित की गई। साथ हि माँ सरस्वती माई की,आसछे बछर आबार होबे,दुःख कोरार किछुई नाई आदि जयकारे लगाते हुए प्रतिमा के पीछे नाचते-गाते युवकों की टोली से तालाब पहुंचे, जहां नम आंखों से मां को विदाई किया गया ।