*निजाम खान*
*राष्ट्र संवाद नजरिया:खजुरी(जामताड़ा) में 22 सितंबर को जिस तरह से बच्चा चोर के शक में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के मोहम्मदबाजार थाना के आमजोड़ापहाड़ी के युवक गंगाधार माल को भीड़ के शिकार होने से कुंडहित थाना के चौकीदार उत्पल सिंह द्वारा तत्परता दिखाते हुये बचाये जाने से चौकीदार उत्पल को पुलिस प्रशासन द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानीत किया जाना चाहिए।*