प्रकृति नमन दिवस के अवर पर बछबाड़ा प्रखंड के झमटिया घाट में रेल कटिहार एस पी संजय भारती एवं बरौनी रेल पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार द्वारा किया गया वृक्षा रोपण
बिहार ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बछबाड़ा, बेगूसराय :प्रकृति नमन दिवस के अवर पर बछबाड़ा प्रखंड के झमटिया घाट में रेल कटिहार एस पी संजय भारती एवं बरौनी रेल पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से वृक्षा रोपण किया ।इस अवसर पर रेल एस पी संजय भारती ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए मानव जीवन में वृक्ष की भी महती भूमिका है इस लिए वृक्ष जरूर लगाए ।वही बरौनी रेल सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि वृक्ष जहां वातावरण को स्वच्छ बनाता है वही घरेलू कार्यों में वृक्ष की अग्रणी भूमिका होती है।उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उसे बचाने की भी बात काहि मौके पर
बछबाड़ा रेल थानाध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मालवीय एवं पूजा कुमारी, कामिनी कुमारी, गोविंदपुर दो के मुखिया आदि उपस्थित थे।