नीलकंठ दिवस के पूर्व संध्या पर आनंद मार्ग एवं तरुण आनंद उर्फ गोलू टीम 99वा मासिक रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्तदान एवं 100 पौधा दान
जमशेदपुर : 11 फरवरी 2024
12 फरवरी नीलकंठ दिवस की पूर्व संध्या पर
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल , तरुण आनंद उर्फ गोलू टीम,विजय इलेक्ट्रॉनिक्स संजय मार्केट साकची के 10 रक्तदाता एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से एक दिवसीय 99 वा मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड सेंटर में किया गया जिसमें लगभग 50 यूनिट रक्त संग्रह हुआ जो कि मानव कल्याण के लिए एवं लगभग 100 पौधों रक्तदाताओं एवं ब्लड सेंटर केंपस में उपस्थित लोगों के बीच वितरण हुआ जो प्राकृतिक कल्याण के लिए किया गया
प्रत्येक रक्त दाताओं के बीच इच्छा अनुसार पौधा रक्त दाताओं के बीच ब्लड सेंटर डॉक्टर एल बी सिंह ने प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में
समीर सरकार , रमेश राव ,संजय कुंडू ,सुनील मुर्मू ,राकेश कुमार तथा अन्य लोगों का भी सहयोग रहा