बीती कल, एक शानदार, बहुत खूब पश्चिम बंगाल मे बिरभुम के शहबाज़ स्पोटिंग क्लाब, बारूद खाना के जानिब से भोलीबोल टूर्नामेंट का इंतजाम किया गया था। ईस खेल मे कुल आट टीम भाग लीयेथे। ये खेल दिनभर होकर रात तक चली। ईस खेल मे बिजाई हुये फोर लेजेंट ऑफ़ खान्नी भोलिबल टीम ओर राणार्स हुये इयांग बंगाल बोढ़रा भोलिबल टीम। जिसमे पेहेला प्राइज़ था 6000/छो हज़ार नगद और एक शानदार ट्रोफी और दूसरा प्राइज़ था 4000/-चार हज़ार नगद और एक शानदार ट्रोफी।मंच पर आये मेहमान झारखण्ड राज्यों के जामताड़ा जिला के त्रिनोमूल कांग्रेस के जिला प्रेजिडेंट मुस्ताक शेख साहाब, बंगाल के राजनगर के त्रिनोमूल कांग्रेस के लोकप्रिय नेतृत्व मोहम्मद शरीफ, गफ्फार खान, आदित्य साहा प्रमुख।