पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशन पर उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा(भा.प्र.से) की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत अबुआ वीर ढिशोम अभियान (वन अधिकार अभियान) के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान आदिवासी कल्याण आयुक्त- झारखंड, रांची से प्राप्त पत्र के आलोक में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा अभियान का सुगमता एवं सहजता पूर्वक क्रियान्वयन के दृष्टिकोण से विकसित मोबाइल एप JharFRA के कार्यप्रणालियों से और वन अधिकार अधिनियम संबंधित प्रावधानों के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों को बिंदुवार अवगत करवाया गया।
इस एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिमेष रंजन(भा.प्र.से), वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी-जगन्नाथपुर श्री मुकेश मच्छुवा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री लक्ष्मण हरिजन सहित सभी अंचल अधिकारी वन विभाग के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।