पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री चन्द्रनाथ सिन्हा से मुलाकात किया पाकुड़ जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसराफुल शेख
आज आल इंडिया तृणमूल काँग्रेस पार्टी के मंत्री श्री चन्द्रनाथ सिन्हा जी के निजी आवास पर जिला अध्यक्ष मो0 आसराफुल शेख(अधिवक्ता) ने भेट मुलाकत की और साथ-ही-साथ आगामी 2024 के लोक सभा व विधान सभा चुनाव को मद्देनजर देखते हुए विशेष चर्चा हुई!मंत्री जी ने कहाँ कि अभी से ही क्षेत्र में पार्टी संगठन को मजबूत करे!आने वाला चुनाव में झारखंड प्रदेश में ममता दीदी बहुत ही बढ़चर कर हिस्सा लेगी! बिहार से अलग हुए झारखंड की उम्र 24 वर्ष यानि कि 2 यूग हो गया,परन्त विकास कोसो दूर हैं! झारखंड में सभी राजनीतिक दलों ने सत्ता भोग किया है और सबों ने लूटने का काम किया है!झारखण्ड का सर्वांगीण विकास ममता दीदी के द्वारा ही संभव है!ममता दीदी जिन्दाबाद!चन्द्रनाथ सिन्हा जिन्दाबाद! मो0 आसराफुल शेख जिन्दाबाद!