बहरागोड़ा : नेताजी सुभाष शिशु उद्यान और काली संघ मैदान के 5वीं दिन पर उमड़ी भीड़
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर बहरागोड़ा का नेताजी सुभाष शिशु उद्यान और काली संघ मैदान सजधज कर तैयार है. रंग-बिरंगी रोशनी और बिजली चालित तोरण द्वार से बहरागोड़ा जगमगा उठा है. 23 जनवरी से नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में ग्रामीण विकास मेला कमेटी के तहत नौ दिवसीय ग्रामीण विकास मेला व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह मनाया जा रहे हैं . वहीं जन संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में काली संघ मैदान में नौ दिवसीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह मनाया जा रहे हैं . नौ दिनों तक विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं .समारोह में पांचवें दिन शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही. प्रोजेक्ट बालिका उवि, पारुलिया उवि, कोलकाता के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया साथ डांस ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया. छात्र-छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया. मेला कमेटी की ओर से मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मेला में कुटीर उद्योग, हस्त शिल्प, कला, बेहतर कृषि प्रदर्शनी, विज्ञान
प्रदर्शनी समेत विभिन्न प्रकार की दुकानें, आलोक सज्जा आकर्षण का केंद्र बना है. इस मेले में मनोरंजन के साथ-साथ मीना बाजार, झूला, हस्तकला, कृषि प्रदर्शनी के साथ-साथ कई तरह की दुकानें हैं . विदित हो कि बहरागोड़ा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती महोत्सव की हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी के इस तरह मनाई जाती है कल पांचवें दिन में लोग की काभी भीड़ देखने मिले