जमशेदपुर में कोर्ट के आदेश पर जब्त शराब को किया गया जमींदोज
15000 लीटर अवैध शराब को किया गया जमींदोज
जमशेदपुर के मानगो में बीते 16 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासन ने छापामारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का उद्वेदन किया था. जहां छापेमारी के दौरान अंग्रेजी और देसी शराब बरामद किया गया था.
बताया जा रहा है कि 15000 लीटर से ज्यादा अंग्रेजी और देसी शराब था, जिसे न्यायालय के आदेश पर शनिवार को मानगो बीडीओ की देखरेख में जमीन के अंदर खुदाई कर गाड़ दिया गया.
आपको बता दें कि पहली बार ऐसा देखने को मिला जहां अवैध शराब पकड़े जाने के बाद जमीन में गड़ा गया. इससे पहले भी कई बार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की फैक्ट्री का उद्वेदन हुआ लेकिन सामान कहां चला गया यह किसी को पता नहीं.