उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
◼️ *जिले टीबी के रोकथाम हेतु चलाएं अभियान; अगर दो हफ्ते से अधिक खांसी है तो अपने बलगम का नजदीकी अस्पताल में करवाएं निःशुल्क जांच*
*◼️संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*
आज दिनांक 24.01.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा, श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
वहीं उपायुक्त ने बैठक के दौरान, नियमित टीकाकरण, मिजिल्स रुबेला, टी०बी० उन्मूलन, मातृत्व स्वास्थ्य के तहत प्रथम एवं चतुर्थ एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, बीसीजी कवरेज, पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने हेतु आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
वहीं समीक्षा के दौरान उन्होंने चतुर्थ एएनसी चेकअप में नाला स्वास्थ्य ब्लॉक में उपलब्धि कम रहने पर इसे बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके अलावा संस्थागत प्रसव को लेकर भी उन्होंने उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा परिवार नियोजन में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध नाला एवं नारायणपुर स्वास्थ्य ब्लॉक में काफी कम उपलब्धि रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी पैरामीटर पर अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया।
*टीबी उन्मूलन के चलाएं अभियान*
उपायुक्त ने बैठक में टीबी उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे अभियान के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने का वर्ष 2025 को टीबी उन्मूलन वर्ष घोषित किया गया है। जिले में टीबी के रोगियों को चिन्हित करने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन करें। लोगों को टीबी के लक्षण बताएं, अगर किन्ही को दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी है तो नजदीकी अस्पताल में जाकर अपने बलगम की जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि जिले को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से टेस्टिंग को बढ़ाएं, ताकि टीबी मरीजों की पहचान करके उनका समय रहते ईलाज संभव हो सके।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर, एपिडेमेलॉजिस्ट डॉ अजीत दुबे, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।