गोड्डा जिले के लोगों का हॉस्पिटल ऑन व्हील्स की तर्ज पर आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस लाइफलाइन एक्सप्रेस ट्रेन में मुफ्त होगा इलाज
■ *वरीय अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण कर ली गई तैयारियों का जायजा।*
=======================
*आज दिनांक 23.01.2024 को अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा, श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा,उपनिर्वाचन पदाधिकारी ,गोड्डा श्री धीरज कुमार ठाकुर , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी ,गोड्डा श्री अविनाश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर आगामी 27 जनवरी से 15 फरवरी तक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिजली, पानी ,शौचालय एवं रोगियों के ठहरने के लिए उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।*
*ज्ञात हो कि जिले के पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर रेलवे और जिला प्रशासन के सहयोग से इम्पैक्ट इंडिया फाउण्डेशन की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन आगामी 27 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। लाइफलाइन एक्सप्रेस सात वातानुकूलित कोचों से युक्त रेलगाड़ी है, जिसमें दो ऑपरेशन थिएटर, डाक्टर्स, पारामेडिकल स्टाफ के बैठने की व्यवस्था, स्त्री रोगों की जांच से संबंधित विशेष व्यवस्था की जा रही है. लाइफलाइन एक्सप्रेस के माध्यम से नाक, कान, गला संबंधी रोगों की जांच एवं सर्जरी, बहरेपन की जांच, निःशुल्क श्रवण यंत्र का वितरण, नेत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, प्लास्टिक सर्जरी, कटे होंठ की सर्जरी, शिशुओं में हड्डियों से संबंधित जन्मजात विसंगतियों की जांच, दंत चिकित्सा, मुंह-स्तन व सर्वाइकल कैंसर की जांच समेत अन्य बीमारियों के इलाज के लिए सामान्य ओपीडी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।*
*मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री फुलेश्वर मुर्मू , अंचलाधिकारी,श्री पुष्पक रजक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट के एमओआईसी, इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के अधिकारीगण मौजूद थे।