श्रम,नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत कौशल सम्मान समारोह -सह – मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 194 युवक एवं युवतियों को नियुक्त पत्र प्रदान किया गया
*आज दिनांक 23.01.2024 को श्रम,नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत कौशल सम्मान समारोह -सह – मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन गोड्डा कॉलेज, गोड्डा में आयोजित किया गया।*
*कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त महोदय ,गोड्डा श्री जिशान कमर, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बेबी देवी, माननीय विधायक पोड़ैयाहाट विधायक प्रतिनिधि श्री विकास सिंह , जिला कौशल पदाधिकारी ,गोड्डा श्री संजय आनंद , जिला नियोजन पदाधिकारी गोड्डा सुश्री पद्मा कुमारी, सहित अन्य गणमान्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।*
*जिला कौशल पदाधिकारी श्री संजय आनंद ने बताया कि आयोजन में लगभग बेरोजगार युवा सम्मिलित हुए तथा 30 कंपनियों के द्वारा युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। इसमें से 194 युवाओं का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।*
*इसमें मुख्य रूप से टेरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, आमधाने प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद, तुस्तिया इन ,श्री मारुति इंटरप्राइजेज टेकरीवाल मोटर्स सहित अन्य कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों ने 10000 रुपए से 25000 रुपए तक की नियुक्ति युवाओं को प्रदान की।*
*वहीं उपायुक्त महोदय , गोड्डा श्री जिशान कमर के द्वारा अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान कर कार्यक्रम में आए हुए युवक एवं युवतियों को प्रोत्साहित किया गया।*
*इस अवसर पर उपायुक्त महोदय, गोड्डा के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि कहा गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किए जा रहे हैं कार्यक्रम में कई कंपनियां शामिल हुए हैं युवाओं को सशक्त बनाने के लिए झारखंड सरकार नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रही है ।मेगा स्कील सेंटर, सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना आदि का लाभ लेकर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का युवा लाभ उठाएं ।*
*माननीय मुख्यमंत्री का प्रयास है कि सारथी योजना के तहत् अधिक से अधिक युवाओं को कुशल बनाकर उन्हें रोजगार प्रदान किया जाए।*
*जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती बेबी देबी ने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। जिस कारण उन्हें अच्छी कंपनियों में रोजगार मिला है। उन्होंने कहा आज सभी युवाओं के चेहरे नियुक्ति पत्र मिलने के बाद खुशी से खिल उठे। इनका हौसला बढ़ाना हम सब की जरूरत है।*
*मुख्यमंत्री सारथी योजना के बारे में बताते हुए जिला कौशल पदाधिकारी श्री संजय आनंद ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क पर आधारित रोजगार परक एवं उद्योग प्रासंगिक जॉब रोल्स में प्रखंड स्तर तक कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं एवं शारीरिक रूप से निशक्त, आर्थिक रूप से कमजोर एवं अन्य कोटि के लिए समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण मापदंडों के अनुरूप राष्ट्रीय कौशल विकास निगम तथा सेक्टर स्किल काउंसिल से संबद्ध प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।*
*कार्यक्रम में मौके पर श्रम अधीक्षक गोड्डा सह जिला कौशल पदाधिकारी, गोड्डा श्री संजय आनंद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,गोड्डा श्री अविनाश कुमार,जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री पदमा कुमारी , ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारीगण सहित श्रम विभाग के कर्मीगण , विभिन्न संस्थानों के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।