आजादनगर के युवक पर भुजाली से जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर
भाजपा के मंडल अध्यक्ष निसार अहमद ने घटना को विधि व्यवस्था में ढिलाई का नतीजा बताया
कपाली रहमत नगर में आज सुबह युवक पर अज्ञात लोगों ने भुजआली से अंधाधुन वार किया।
वार ज़्यादा तर सर पर और जिस्म पर किया गया है, लड़का को तुरंत वहां से लोग एमजीएम लेकर आएं , एम जी एम ने घायल युवक को टी एम एच रेफर कर दिया, घायल की हालत हालत गंभीर बताई जा रही है।
इधर घटना की सूचना पाकर भाजपा आजाद नगर मंडल अध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद , फरगं खान समेत कई लोग एमजीएम से उन्हें टीएमएच ले गए ।
*भाजपा के मंडल अध्यक्ष निसार अहमद ने घटना को विधि व्यवस्था में ढिलाई का नतीजा बताया*, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में आजादनगर और कोपाली क्षेत्र में इस तरह के अपराध बढ़ते ही गए हैं, पुलिस एवं प्रशासन इस तरह के अपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है जल्द से जल्द अगर अपराधियों की धरपकड़ नहीं हुई तो जनता का विश्वास विधि व्यवस्था पर से उठ जाएगा जो शहर और सरकार दोनों के लिए खतरा है।
घायल युवक की पहचान वहाब अंसारी के रूप में हुई है जो गरीब कॉलोनी 20 नंबर जाकिर नगर का रहने वाला है। निसार अहमद ने घायल युवक के परिवार वालों को सूचना दे दी है परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं