उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा ने आज समाहरणालय परिसर से कृषि विभाग के योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
यह जागरूकता रथ आगामी 14 जनवरी तक जिले के सभी प्रखंडों/ पंचायतों में किसानों को करेगा जागरूक
आज दिनांक 05.01.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) द्वारा समाहरणालय परिसर से कृषि विभाग के योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि विभागीय निर्देश पर कृषि विभाग के योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु बिरसा किसान रथ का परिचालन जिले के विभिन्न प्रखण्डों / पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में दिनांक 05.01.2024 से 14.01.2024 तक किया जायेगा। जिसमें जिले के कृषि वैज्ञानिकों, पदाधिकारियों, प्रसार कर्मियों, प्रगतिशील कृषकों के द्वारा जन-जन तक खेती से संबंधित तकनीकी समस्याओं का समाधान, योजनाओं की जानकारी पहुँचाने का कार्य किया जायेगा।
उक्त भ्रमण कार्यक्रम में किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ मृदा स्वास्थ, जैविक खेती, जल प्रबंधन, बीज उपचार, यांत्रिकरण, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, मछली पालन, पशुओं का टीकाकरण, मृदा स्वास्थ कार्ड का वितरण आदि की जानकारी भी उपलब्ध कराई जायेगी। उपायुक्त ने बिरसा किसान रथ को सुचारु रुप से परिचालन हेतु रूट चार्ट एवं बिरसा किसान रथ के प्रभारी तथा प्रखंडवार नोडल पदाधिकारी को भी नामित किया गया है। इस दौरान कृषि एवं संबद्ध विभागों से संबंधित समस्त जानकारियों को किसान गोष्ठी, ऑडियो, वीडियो, लिफलेट एवं पंपलेट आदि के माध्यम से किया जाएगा।
वहीं आगे उन्होंने बताया कि यह जागरूकता रथ दिनांक 5 एवं 6 जनवरी को जामताड़ा प्रखंड, 7 एवं 8 जनवरी को नारायणपुर प्रखंड, 9 एवं 10 जनवरी को करमाटांड़ प्रखंड, 11 जनवरी को फतेहपुर, 12 एवं 13 जनवरी को नाला तथा 14 जनवरी को कुंडहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर किसानों के बीच प्रचार प्रसार का कार्य करेगा।
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।