उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में डीआरडीए, जेएसएलपीएस एवं मनरेगा की आहूत मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
*◼️मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार दें – उपायुक्त*
अबुआ आवास के तहत कुल प्राप्त 86212 आवेदनों में से शत प्रतिशत आवेदनों का हुआ सत्यापन; 58825 लाभुक पाए गए पात्र
आज दिनांक 04.01.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से) की अध्यक्षता में डीआरडीए अंतर्गत मनरेगा, पीएमएवाई जी, जेएसएलपीएस एवं जेटीडीएस की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
*बिंदुवार की गई समीक्षा*
उपायुक्त द्वारा मनरेगा की समीक्षा करते हुए एवरेज स्कीम पर विलेज, कार्यदिवस सृजन, महिला कार्यदिवस सृजन, योजनाओं की पूर्णता, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, एरिया ऑफिसर, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, पोषण वाटिका, पीएम आवास ग्रामीण का बारी बारी से समीक्षा किया गया। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार दें ताकि पलायन रुके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में कम से कम 5 योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित हो।
मनरेगा में महिलाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मनरेगा संचालित योजनाओं का नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का भौतिक सत्यापन करने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य के साथ ही उसमें तेजी लाने एवं जल्द पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा बिरसा कूप संवर्धन योजना के तहत जिला के निर्धारित कुल लक्ष्य 2877 के विरुद्ध लिए गए 2747 की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप एवं नियमानुसार कार्य पूर्ण को लेकर दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त द्वारा वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत जिले के सभी 118 पंचायतों में फेज 1 एवं 2 के तहत कुल लक्ष्य 406 वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान के निर्माण हेतु आवश्यक बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी से समन्वय बनाते हुए योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने निर्देश दिया।
वहीं बैठक में इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास के कुल लक्ष्य, प्रथम एवं द्वितीय किस्त का भुगतान, पूर्ण आवास की समीक्षा की गई एवं द्वितीय किस्त के भुगतान एवं गैप आदि को सुधारने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जेएसएलपीएस की समीक्षा के दौरान उन्होंने क्रियान्वित कार्यों की जानकारी ली। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, पलाश ब्रांड के तहत सामग्रियों की गुणवत्तापूर्ण पैकेजिंग सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने डीपीएम को निर्देश देते हुए कहा कि एसएचजी दीदियों को रोजगार प्रदान करने हेतु आवश्यक पहल करें, उन्हें कृषि एवं सब्जी उत्पादन की उन्नत नवीनतम तकनीक एवं किस्म की जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्हीं कहा कि हैंडीक्राफ्ट, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, शिमला मिर्च, गाजर, फ्रेंचबीन आदि की खेती/प्रोडक्शन करवाएं। इसके अलावा उन्होंने फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत योग्य लाभुकों को रोजगार प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
*अबुआ आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन कार्य की हुई समीक्षा*
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविरों में विभिन्न प्रखंडों में प्राप्त कुल 86212 आवेदनों (सरकार आपके द्वार पोर्टल के अनुसार) की समीक्षा की। बताया गया कि सभी आवेदनों का सत्यापन पंचायत स्तरीय समिति के द्वारा कराया जा चुका है, जिसमें से 58825 योग्य एवं अहर्ताधारी लाभुक पाए गए हैं, जबकि 27387 लाभुक इसके पात्र नहीं पाए गए। वहीं इस संदर्भ में जिले के 76 पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया जा चुका है। उपायुक्त ने शेष ग्राम पंचायत में ग्रामसभा कार्य को पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री राहुल रंजन, श्रीमति पूनम सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।