चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय: बिहार प्रदेश जनता दल (यू), किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार और बिहार प्रदेश जद (यू ) के प्रदेश कार्यालय प्रभारी संजय कुमार सिंह, पूर्णिया कार्यक्रम में जाने के क्रम में जद(यू) के वरिष्ठ नेता गुँजन कुमार के गाँव नरहरिपुर स्थित आवास पर आए और उन्हें , जनता दल(यू) किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने का पत्र सौंपा। इस अवसर जद(यू) किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार “निराला” मौजूद रहे और उन्होंने गुँजन कुमार को बधाई देते हुए कहा कि इन्हें बनाए जाने से प्रदेश और जिला में संगठन काफी मजबूत होगा। ईस अवसर पर मौजूद जद (यू) नेता सुमन कुमार राय , आदित्य कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, चित्तरंजन कुमार, सौरभ चौधरी, मेघू चौधरी,पंकज चौधरी , भुल्लू चौधरी अनिल कुमार, छितो पासवान ,लखन ताँती सहित मौजूद सभी नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए गुँजन कुमार को बधाई दी।विदित हो कि गुँजन कुमार लंबे अरसे से पार्टी के स्थाई कार्यर्ता रहे हैं ।उन्हें किसान प्रकोष्ठ में जगह मिलने से उनके समर्थकों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है। इस मौके पर नव मनोनित किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गुँजन कुमार ने कहा कि पार्टी ने हमें जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाने का प्रयास करूंगा।और समय समय पर किसानों की समस्या को उठता रहूंगा ।