राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन” नामक संस्था के सौजन्य से आपके झारखंड प्रदेश के जमशेदपुर महानगर में ही एक प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया है जिसमें हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आमजीवन में उपयोग की जाने वाली दो वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है।।
(1) आम घरों में चाय पी जाती है तो इसे देखते हुए इस संगठन की झारखंड टीम द्वारा “खाने योग्य बिस्किट टी कप” / ईडीबल टी कप” का निर्माण किया जा रहा है। इस कप में चाय पीते हुए आप एक बिस्किट की तरह उस कप को खा भी सकते हैं जो आपके शरीर के लिए फायदेमंद तो है ही, आप घर के बाहर की दुकानों में प्रचलन में आ गई प्लास्टिक कप के दुष्प्रभाव से बचते भी हैं तथा अन्य कप की तरह धोने रखने के झंझट से भी बचते हैं। यह “शुगर फ्री टी कप” मोटे अनाज के मिश्रण से तैयार किया गया है जो शरीर के लिए स्वास्थ्यकर है और इसे समाज के हर वर्ग के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।।
(2) संगठन की झारखंड टीम द्वारा दूसरा प्रोजेक्ट स्थापित किया है जो हमारे पुरातन सनातन संस्कृति के अनुरूप है। आप जानते हैं कि हमारे वैदिक धर्म संस्कृति में अनादिकाल से बांस को जलाना अशुभ माना गया है जिसे जलाने से जहां हमारे पितर क्रुद्ध होते हैं वहीं दूसरी ओर बुरी आत्माओं को बल भी मिलता है अर्थात् हमें अपने घर में बांस नहीं जलाना चाहिए। इस विचार को प्रबल करते हुए संगठन ने आपके लिए एक “धूप कप” का निर्माण किया है जो गाय के गोबर से बना हुआ तथा शुद्ध, देसी, सात्विक वस्तुओं यथा गुग्गूल, लोबान आदि जैसे ज्वलनशील पदार्थ से पूरित है और आप आम चलन में उपयोग की जाने वाली अगरबत्ती की काठी में इस्तेमाल किए जाने वाले बांस को जलाने से भी बचते हैं। अलग अलग सुगंध में बनें इस “धूप कप” को जलाने से जहां आपके परिवार को दैनिक पूजन कर्म के समय शुद्ध वातावरण प्राप्त होता है वहीं इसकी मधुर सुगंध आपकी आध्यात्मिक भावना को भी बल प्रदान करता है।।
तो आइए इस दोनों जनोपयोगी वस्तुओं को खुद भी अपनाएं और दूसरों को भी जागरूक करें ।।
विशेष निवेदन ::
यदि आप अपने क्षेत्र में इन प्रोडक्ट को लॉन्च करना चाहते हैं तो कृपया संस्था से, चित्र में दिखाए गए नंबर से संपर्क करें और अपने स्तर पर उपरोक्त वर्णित उन दोनों प्रोडक्ट को प्रसारित, प्रचारित कर आर्थिक लाभ भी कमाएं ।।
“स्टार्ट अप इंडिया”
“स्किल इंडिया”
“नो यूज प्लास्टिक”
“वोकल 4 लोकल”
“स्वदेशी अपनाओ”