– जमशेदपुर के परसुडीह स्थित घाघीडीह केंद्रीय कारा में जिला प्रशासन के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया, सुबह 9 बजे से जारी यह अभियान कई घंटे बीत जाने के बाद भी जारी है इस अभियान का नेतृत्व जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री कर रहे हैं
उनके साथ डीडीसी,धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी,सीओ समेत भारी संख्या में महिला व पुरुष जवान शामिल है, सुबह 9 बजे से ही डीसी मंजूनाथ भजंत्री दलबल के साथ घाघीडीह केंद्रीय कारा पहुंचे और छापेमारी शुरू की, हर वार्डों की तलाशी ली जा रही है, जानकारी देते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जेल के अंदर कैदियों को दी जाने वाली हर सुविधा के साथ-साथ किसी तरह का कोई संदिग्ध सामान जेल के अंदर तो नहीं ऐसे हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है
उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कई अपराधी घटनाओं के पीछे जेल के अंदर की बात सामने आती है ऐसे में उन सभी बिंदुओं को देखते हुए हर वार्ड में जांच पड़ताल की जा रही है फिलहाल अभी तक ऐसा कोई संदिग्ध सामान जेल के अंदर से नहीं मिला है उन्होंने कहा जांच अभी भी जारी है