चाईबासा :नक्सलियों नें हावड़ा मुबंई मुख्य रेल मार्ग कै पोसैता कारो ब्रिज स्थित उड़ाया रेल पटरी,की पोस्टर बाजी
चाईबासा।चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले हावड़ा मुबंई मुख्य रेल मार्ग के मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोसैता कारो ब्रिज के पास भाकपा माओवादियो द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक उड़ाया गया एवं लाल बैनर पोस्टर भी लगाया गया।
इस घटना को लेकर क्षेत्र में खौफजदा माहौल बना हुआ है।इधर घटना की सूचना मिलते ही रेल कर्मियों द्वारा घटना स्थल पहूंच कर क्षतीग्रस्त रेल पटरी का मरम्मत कार्य में लग गये है।ज्ञात हो कि बुधवार को भी नक्सलियो नें नक्सलियों ने मनोहरपुर शहरी क्षेत्र के कॉलेज मोड़ मे पोस्टर चिपकाया था।22 दिसंबर को आयोजित बंद सफल करने का आव्हान किया था।
पोस्टर मे झारखंड व कोल्हान मुक्त के नाम पर आदिवासियों व जनता पर पुलिस दमन अभियान के खिलाफ 16 से 21 दिसंबर तक प्राचार आंदोलन को सफल बनाने की अपील किया गया था।