हजारीबाग़:आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के द्वारा ज़रूरतमंदों को कम्बल ,गर्म टोपी एवं बिस्किट का वितरण कर मानवता का निभाया फ़र्ज़
“कड़कड़ाते ठंड से बचने के लिए आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के द्वारा मध्य रात्रि सहर के कई जगहों पर ज़रूरतमंदों को कम्बल , गर्म टोपी एवं बिस्किट का वितरण कर मानवता का फ़र्ज़ निभाया गया।
टीम देर रात तक भ्रमण करती रहीं और जरूरतमंदो को खोज कर उनको कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत बंशी लाल चौक से किया गया और उसके बाद सदर हॉस्पिटल, बस अड्डा, आरटीओ ऑफिस ,डिस्ट्रिक्ट मोड़, थाना गली, सिटी लिंक अन्नदा चौक, गोला चौक इत्यादि जगहों पे वितरण किया गया।
भुक्ति प्रधान जनरल राजेंद्र राणा ने कहा की टीम पूरे विश्व स्तर पर अपदा राहत , सामुदायिक सेवा और सतत विकास के लिए प्रयत्नशील हैं और हज़ारीबाग़ में भी सेवा कार्य लगातार किया जा रहा हैं । आगे उन्होंने कहा की सबसे ज्यादा दिक्कत तो रिक्शा चालक, ठेला चालक और सड़कों पर गुजर बसर करने वाले लोगों को होती है, ना ही उनके पास ठंड से बचने के लिए कम्बल होती है और ना ही अलाव की व्यवस्था, ऐसे में ये हमारा दायित्व बनता है कि हम मानवता कि सेवा करे।
रिलीफ़ टीम के जिला सचिव डॉक्टर सुरेश ने कहा की हजारीबाग में ठंड के सुरूवात से ही हमारी टीम जरूरतमंदो तक कम्बल दे रही है। निस्वार्थ भाव से सेवा करते टीम का मुख्य उद्देश्य है कि “मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है”। इस संसार का मालिक परमात्मा परमेश्वर है उसी को जीवन का मुख्य आधार मानकर प्राकृतिक सामंजस्य को बनाकर रखना चाहिए।
इस सेवा कार्य में आनन्द मार्ग हजारीबाग से भुक्ति प्रधान जनरल राजेंद्र राणा , रिलीफ़ सचिव डॉक्टर सुरेश, दिनेश दादा, परमेश्वर दादा, कोलेश्वर दादा ,रितेश दादा , युगल दादा, निशांत जी, विजय जी, देवशीष दादा के साथ टीम के सभी लोगों ने अपना सहयोग दिया।