दिल्ली में जेपी नड्डा से मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, बोले- मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा…
दिल्ली पहुंचकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की इसके बाद उन्होंने कहा है कि पार्टी जो तय करेगी वह काम मैं करूंगा। उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करती है वह काम में करता हूं यदि आप किसी बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं तो पार्टी ही तय करती है कि आप कहां काम करेंगे। आपको बता दें की मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह शिवराज सिंह चौहान का पहला दिल्ली दौरा है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जेपी नड्डा से मिले और 1 घंटे तक उनसे चर्चा की है। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जेपी नड्डा मेरे मित्र भी हैं और मार्गदर्शक भी उनके साथ अगले काम के बारे में भी उन्होंने मुझसे चर्चा की है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में मेरे कार्यक्रम बनेंगे अभी तो यात्रा में कुछ जगह मुझे जाने को कहा जाएगा मैं दक्षिण के राज्यों में जाऊंगा।