पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री के राजहंस के अध्यक्षता व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्रीमती सुषमा नीलम सोरेन तथा अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक- बैंक आफ इंडिया श्री दिवाकर सिन्हा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के निमित्त बस ओनर एसोसिएशन के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 6 बसों के साथ 6 चयनित रुटों पर ग्राम गाड़ी योजना को प्रारंभ किया जा रहा है। 6 चयनित रूट निम्न हैं:-
1. गुवा से चाईबासा भाया लूईया, रेंगड़ा, पुरानापानी।
2. चाईबासा से बेनीसागर भाया मंझगांव, नाइगांव, घोड़ाबाँदा।
3. चाईबासा से नोआमुंडी भाया मंझारी, जैंतगढ़।
4. गुदड़ी से चक्रधरपुर भाया लोढ़ाई, सोनुआ।
5. बालिबाँध से चाईबासा भाया चोया, कुमारडूंगी।
6. खैरपाल से चाईबासा भाया मंझगांव, कुमारडूंगी।
उक्त के संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सभी बसों का रजिस्ट्रेशन ग्राम गाड़ी योजना के तहत जिला परिवहन कार्यालय से किया जाएगा, जिससे वाहन मालिक को योजना का सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी तथा सभी रजिस्टर बसों का परमिट RTA चाईबासा के द्वारा निर्गत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना को लेकर बहुत सारे नए बस ओनरों ने रुचि दिखाई है, उन सभी से भी आवेदन प्राप्त कर ग्राम गाड़ी योजना से जोड़ा जाएगा।