जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम बीपीएम प्लस टू बर्मामाइंस के डॉ अंजु के मार्गदर्शन में शिक्षा एवं प्रशिक्षण स्थान चाकुलिया डाइट में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में श्रेणी नौवीं के ऋषिका कुमारी एवं फरीन खातून ने गैस लीकेज एंड स्मोक डिटेकटर मॉडल बनाया
जिसके मदद से हम एलपीजी गैस यदि लिक होगा तो उसे डिटेक्ट कर बजल बजेगा जिससे हम सावधान हो जाएंगे । स्मोक भी डिटेक्ट करेगा। स्मोकिंग से बहुत लोगों की मृत्यु हो जाती है। जो व्यक्ति स्मोकिंग करता है वह सिर्फ 20% ही स्मोक के अंदर लेता है और 80% स्मोक बाहर छोड़ता है, जो आम लोगों के सांसों के द्वारा फेफड़ों तक पहुंच जाती है और लंग्स कैंसर का कारण बनती है।
और इसके साथ ही साथ कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान के छात्र अनीश कुमार ,आशुतोष कुमार, एवं सनी कुमार ने भी मिलकर ट्रेन एक्सीडेंट अलर्ट सिस्टम का मॉडल बनाया जिसमें इन्हें भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
प्रथम स्थान वाले छात्र-छात्राओं के नाम।👇
9वी से ऋषिका कुमारी ,एवं फरीन खातून।
11वी से अनीश कुमार, आशुतोष कुमार ,सनी कुमार
आज विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाध्यापिका रंजीता गांधी के द्वारा छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत किया गया। एवं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गई। मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापिका रंजीता गांधी, रविंद्र कुमार, निरंजन कुमार,जितेंद्र, आलम, सुदीप्ति , अनीता, सबीना, अर्चना, करनदीप सिंह उपस्थित थे।