जेएनएसी ने स्वयं सहायता समूह के बीच 7.5 लाख का लोन बाटा।
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार तथा नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास आवास विभाग, झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश तथा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जमशेदपुर के उपनगर आयुक्त महोदय एवं विशेष पदाधिकारी अजीत कुमार से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में “दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन” के स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत चार स्वयं सहायता समूहों के बीच में कुल 7.5 लाख का लोन केनरा बैंक, बारीडीह एवं सोनारी शाखा द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
बारीडीह अवस्थित आरोही महिला समिति को 1.5 लाख, सोनारी अवस्थित निरांकर स्वयं सहायता समूह, निर्णय स्वयं सहायता समूह तथा संकल्प स्वयं सहायता समूह को क्रमशः दो-दो लाख रूपये का ऋण केनरा बैंक, बारीडीह एवं सोनारी शाखा द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया है, ताकि महिला समूह आत्मनिर्भर बन सके और समाज में अपने आप को निर्भर बना सके।
ऋण वितरण कार्य में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभी नगर मिशन प्रबंधकगण, सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सामुदायिक संसाधन सेविका लाभुक समिति सदस्यों के साथ उपस्थित रहकर ऋण राशि एवं दस्तावेज प्राप्त किया।