सोनारी थाना अंतर्गत क्रिश्चियन बस्ती स्थित एक घर में मंगलवार को अचानक आग लग गई. घटना की सूचना तुरंत ही स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन सेवा की एक-एक दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक दमकल कर्मी आग बुझाते हैं
तब तक घर का काफी सामान जल चुका था. टाटा स्टील के दमकल कर्मी महताब आलम ने बताया कि घर के सारे खिड़की और दरवाजे बंद थे, जिस कारण से धुआं घर के भीतर भर गया था. घर के अंदर विजिबिलिटी कम होने के कारण आग बुझाने में थोड़ी दिक्कत पेश आई. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है.
उन्होंने बताया कि घर के किचन में रसोई गैस मौजूद था, जिसे सबसे पहले बाहर निकल गया ताकि घर में किसी तरह का विस्फोट ना हो. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, परंतु घर के सारे सामान जलकर राख हो गए हैं.