जमशेदपुर : लगातार कोर्ट में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को देखते हुए जमशेदपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. शनिवार को एससपी किशोर कौशल, सीटी एसपी सहित जिला पुलिस के तमाम अधिकारियों ने जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा का जायजा लिया. साथ ही पब्लिक और पुलिस रिलेशन को लेकर भुइयांडीह बस्ती समेत बस स्टैंड तक पैदल मार्च किया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी किशोर कौशल ने बताया कि उच्च न्यायालय एवं राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कोर्ट की सुरक्षा को लेकर रूटीन जांच की गई है. उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में कुछ त्रुटियां पाई गई है, जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कोर्ट आने- जाने वालों की सख्ती से जांच एवं सीसीटीवी कैमरा को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. एसएसपी ने बताया कि कोर्ट की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
बता दे कि हाल के दिनों में कोर्ट और जेल की सुरक्षा में सेंधमारी की घटनाओं में इजाफा हुआ है जिसके बाद से शीर्ष अदालत और राज्य पुलिस मुख्यालय कोर्ट की सुरक्षा को लेकर गंभीर है. यह निरीक्षण इसी कड़ी का एक हिस्सा है. वैसे जमशेदपुर कोर्ट की अगर हम बात करें तो यहां पूर्व में कई आपराधिक घटनाएं घट चुकी है. यही वजह है कि जमशेदपुर कोर्ट की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर है.