डॉ एसपी फाउडेशन द्वारा संस्था के पूर्व थेलासेमिया कार्यक्रम संयोजिका डॉ माला चटर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सोनारी स्थित आरोग्य भवन दोमुहानी मेन रोड में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी गोविन्द माधव शरण उपस्थित थे. उन्होंने डॉ माला चटर्जी के बताये गये राह पर चलने का सुझाव दिया. संस्था के निर्देशक डॉ टीके चटर्जी ने भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. डॉ प्रतिभा भट्टाचार्जी ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया. इस अवसर पर सिद्धार्थ, तापस चटर्जी, पंडित किशोर चटर्जी, डॉ एसके बनर्जी, डॉ ओपी चौबे, सुलोचना आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में काफी संख्या में गरीब लोगों के बीच अन्न वितरण किया गया.
बताया गया कि डॉ माला चटर्जी ने डॉ एसपी फाउडेंशन के थेलासेमिया कार्यक्रम का मूल पुन्य स्रोत थी. उन्होंने जमशेदपुर समेत अन्य स्थानों में थेलासेमिया रोग के बारे में संस्था के द्वारा पहली बिगुल फूंकी थी. विदेशों से जानकारी लेकर उन्होंने ही जमशेदपुर ब्लड बैंक में पहला पैकेट सेल ब्लड का इस्तेमाल करवाया था. उन्हीं के दिशा निर्देश पर डॉ एसपी फाउन्डेशन ने स्कूली बच्चों में गांवों में देहातो में एवं वैज्ञानिक सेमिनारों में थेलासेमिया रोग एवं रोगियों के बारे में जागरूकता एवं निदान के बारे में बताया.
उन्हीं की पहल पर गर्भवती महिलाओं को धड़ल्ले से “लौह वटिका” को वितरण का सरकारी कार्यक्रम में रास आया था, क्योंकि इससे गर्भवती महिला को रक्त में लौह का अंश बढ़कर हानि का संभावना होती है. दिवंगत डॉ माला चटर्जी हमेशा थेलासेमिया रोग रोगियों के बारे में जानकारी फैलाती थी. उन्हीं के पहल पर कई थेलासेमिया रोगियों को आर्थिक एवं सामाजिक सहायता मिली.