दयानंद पब्लिक स्कूल ने शुक्रवार को स्कूल के मैदान में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने मीट के उद्घाटन की घोषणा की।
मौक़े पर एमिटी (येलो), फ्रैटरनिटी (ब्लू), सॉलिडेरिटी (रेड) और यूनिटी (ग्रीन) के चार सदनों द्वारा मार्च-पास्ट में दर्शाया गया और दिखाया गया कि कैसे एकजुट होकर दुनिया को जीत सकते हैं।
इस दौरान म्यूजिकल ड्रिल, योगा और कराटे, छात्रों के सर्वांगीण विकास की एक आदर्श तस्वीर प्रदर्शित की गयी।