जामताड़ा: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार पर एक के बाद एक विपक्ष सवाल उठा रहे हैं।आज आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना प्रभारी माधव चंद्र महतो ने इस कार्यक्रम को आओ पिकनिक मनाओ कार्यक्रम बताया।कहा कि बीते दिनों जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुड़ाबेड़िया पंचायत के चुहादाहा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यक्रम में पहूंच कर संबंधित स्टॉल पर लोगों ने आवेदन पत्र दिया था। लेकिन इसमें दर्जनों आवेदन पत्र को फेंके जाने की बात सामने आयी है।ऐसा मामला सरकारी दायित्व के खिलाफ है।ऐसे में जिले के उपायुक्त से मांग करता हूं कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।इसमें जिस भी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ने ऐसा काम किया है वैसे पदाधिकारी या कर्मचारी को जिले के उपायुक्त व कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दंडित करना चाहिए।श्री महतो ने कहा कि पिछले दो बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इसमें चाहिए कि अब तक कितने लोगों ने आवेदन दिए और कितने आवेदन का निष्पादन हुआ।इसकी समीक्षा होनी चाहिए।वहीं नाला के स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार दावा कर रही है कि सरकार लोगों के द्वार पहुंचकर समस्याओं का समाधान कर रही है और ऐसे में इस तरह का मामला प्रकाश में आना इस कार्यक्रम का पोल खोलना जैसा है।श्री महतो ने कहा कि जनता विधायक को वोट दे कर अपना नेता मानते हैं।बड़ा ही उम्मीद करके वोट देते है कि चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि के रूप आएंगे तो जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।पर अभी तक चुहादाहा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दर्जनों आवेदन पत्र फेंके जाने के मामले पर नाला के स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो का कोई प्रतिक्रिया नहीं आना शर्मनाक जैसी बात है।कहा इसका मतलब है कि विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष को गरीबों की कोई चिंता नहीं है।ऐसे लोगों से आम जनता का क्या भला हो सकता है।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दर्जनों आवेदन पत्र फेंके जाने के मामले में नाला विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो का प्रतिक्रिया नहीं आना शर्मनाक है:माधव चंद्र महतो
Related Posts
सांसद बिद्युत बरण महतो ने 76 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन किया
Sponsor: सोना देवी यूनिवर्सिटी