जामताड़ा: मंगलवार को पूर्व कृषि मंत्री सह नाला विधानसभा से भाजपा के कद्दावर, जुझारू,कर्मठ नेता सत्यानंद झा उर्फ़ बाटुल ने नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी से मिले।दोनों में का काफी लंबी गुफ्तगू चली। पार्टी के मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व कृषि मंत्री से क्षेत्र के बारे पूछा तब पूर्व मंत्री ने कहा अवैध कारोबार चरम पर है।पिसी पगड़ी तथा कमीशनखोरी में बढ़ोतरी हुई है।कहा हेमंत की सरकार में पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। हेमंत सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रहा है।वहीं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में कहा यह कार्यक्रम जनता को बरगलाने का काम सरकार कर रही है।कहा गांव-गांव जाकर जमीनी स्तर पर जाएंगे तो दुध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा।कहा बीतें दिनों सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पोल खुल गया।व भी वैसे जगह जहां सरकार में बड़े पद पर आसीन हैं।कहा नाला विधानसभा के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुड़ाबेड़िया पंचायत के चुहादाहा में बीते 24 नवंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुछ अजीबो गरीब तस्वीर सामने आयी है।कहा कि लोग बड़ी उम्मीद लेकर अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए थे। जिसमें बहुत सारे आवेदन मैदान पर फेंका मिला।जनता सभी आवेदन को चुनकर मुझे दिया।कहा जनता ने यह भी कहा कुछ आवेदन पत्र को पानी में फेंक दिया गया।कहा जहां का सरकार ही भ्रष्ट हो वहां के पदाधिकारियों से ईमानदारी की क्या उम्मीद की जा सकती है।मौके भाजपा जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह भी मौजूद थे।