नैनीताल. नैनीताल जिले में दिल्ली के पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिर गई. इसमें सभी पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. हादसा नैनीताल के कोटाबाग क्षेत्र में हुआ.
घटनास्थल के आसपास काफी मलबा पड़ा है. माना जा रहा है कि इसी वजह से कार चालक ने संतुलन खो दिया. लोगों ने कार को खाई में गिरा देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि बाघनी गांव में पर्यटकों की कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है. दुर्घटनाग्रस्त कार में दिल्ली का नंबर प्लेट लगा है, जिस कारण मरने वालों के दिल्ली से होने की बात कही जा रही है. मामले की जांच की जा रही है.