गुरुवार को करमाटांड प्रखंड के बी आर सी पिंडारी में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण के तहत जन सुनवाई का आयोजन किया गया।
करमाटांड प्रखंड प्रमुख छोटेलाल कोल, बीपीओ सावित्री किस्कू, जिला ज्यूरी के पंचम वर्मा, अनामिका हांसदा, स्वयंसेवी संस्था दृढ संकल्प के काली कुमार घोष के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। सामाजिक अंकेक्षण में करमाटांड प्रखंड क्षेत्र के 25 विद्यालयों के विद्यालय स्तर पर जन सुनवाई किया गया था। विद्यालय स्तर पर जो त्रुटियां रह गई थी, उसके सुधार के लिए शिक्षकों द्वारा प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में साक्ष्य प्रस्तुत किया गया एवं प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण की जनसुनवाई में इसका निपटारा किया गया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय कदरूदीह,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारादाहा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गाबनी ,मध्य विद्यालय गबडा , उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चपाती सहित 25 विद्यालयो के सामाजिक अंकेक्षण का साक्ष्य जाँच किया गया। विद्यालय स्तर पर आवश्यक सुविधाएं और अभिलेख से संबंधित जानकारी को साझा किया गया और आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिया गया। सामाजिक अंकेक्षण में संबंधित विद्यालय के शिक्षक, बीआरपी सरफराज अहमद, सीआरपी राजेश गुप्ता, विनय भैया, सहदेव मंडल और एमडीएम ऑपरेटर पवन कुमार उपस्थित थे।