पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री संदीप बक्शी के अध्यक्षता में चाईबासा स्थित पिल्लई सभागार में आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय व सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता मंत्रालय- नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(NSKFDC) के द्वारा NAMASTE योजना तहत सीवर और सेफ्टी टैंक की जोखिम भरी सफाई की रोकथाम के निमित्त एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में नगर परिषद चाईबासा एवं चक्रधरपुर के कार्यपालक पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा एवं चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता सहित स्वच्छता निरीक्षक, पर्यवेक्षक, सफाई कर्मी व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। कॉर्पोरेशन की ओर से कार्यशाला में उपस्थित श्री संजय पॉल के द्वारा टैंक/सीवर सफाई के दौरान बरतें जाने वाली सावधानियां व इससे उत्सर्जित होने वाले गैस एवं बचाव के उपाय आदि बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी को साझा किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता/सफाई जैसे कार्यों में होने वाले मौतों की संख्या को शून्य कर स्वच्छता के सभी कार्य कुशल श्रमिकों के द्वारा करवाया जाना है। इसके अलावा सुरक्षित स्वच्छता कार्य के प्रवर्तन और निगरानी को सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय/राज्य और शहरी/स्थानीय निकाय स्तरों पर सुरक्षा संबंधी सभी प्रणाली को मजबूत बनाना है।