जालंधर. किसान संगठनों ने मंगलवार को नेशनल हाइवे जाम करते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. संयुक्त किसान मोर्चा के बुलावे पर किसान संगठन गन्ने के रेट में बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर जालंधर-लुधियाना हाईवे पर धरना प्रदर्शन के लिए बैठे.
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) दोआबा प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह राय ने कहा कि कोई भी किसान हाईवे बंद करने के हक में नहीं है. सरकार को जगाने के लिए ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है. सरकार मिल चलाने नहीं दे रही है. जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. क्योंकि किसानों की गन्ने की फसल तैयार है और सरकार ने मिलें अभी तक नहीं खोली और ना ही गन्ने के रेट बढ़ाए हैं.
अन्य किसानों ने कहा- सरकार के साथ इन मुद्दों को लेकर मीटिंग भी की गई. मगर सरकार इसका कोई हल नहीं निकाल रहीं हैं. जिसके चलते मजबूरी में हाईवे जाम करना पड़ा. सरकार जितनी देर तक मांगें नहीं पूरी करती, उतनी देर तक विभिन्न शहरों में ये प्रदर्शन किया जाएगा. किसानों के हाईवे जाम करने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.