बिजली और वन विभाग के उदासीनता के कारण एक साथ पांच हाथी की मौत
पूर्वी सिंहभूम घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी वन क्षेत्र के सुरदा पंचायत अंतर्गत गांव के पोटाश जंगल में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 33 केवी पावर लाइंस के चपेट में आने से पांच जंगली हाथियों की मौके पर ही मौत हो गयी । एक साथ पांच हाथियों की मौत ने जिला प्रशासन के होश उड़ा दिये है । हाथियों की मौत पर जिला के उपायुक्त , विधायक , डीएफओ, रेंजर , एसडीओ समेत प्रशासनिक पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे है । वही जहां हाथियों की मौत हुई है वही अन्य हाथियों का जमावड़ा भी लगा है । हाथियों के झुड़ मे कुल 9 हाथी थे , जिसमे पांच की मौत हो गयी है । अभी भी चार हाथी वही जमे है , जिससे गांव वाले डरे और सहमे है । स्थिति इतनी भयावह है कि गांव के लोग पक्के मकान के छत पर शरण ले रखे है ।
वन विभाग की QRT टीम विभिन्न दलों मे बटकर हाथियों पर नजर बनाये रखे है ।
वही जिला के उपायुक्त ने कहा कि इस घटना की जांच की जायेगी , जांच के लिये एक टीम का गठन किया गया है । साथ ही विद्युत विभाग को यह भी निर्देश दिये जायेंगे कि 440 वोल्ट के तार , 11 हजार और 33 हजार वोल्ट के तार व पोल की क्या स्थिति है । विधायक ने भी जांच कर बिजली तार को दुरुस्त करने की बात कही है साथ ही बचे हुए हाथी को कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जाये इस पर वन विभाग को कहा है । अभी भी मृत हाथियों का शव जंगल मे ही पड़ा है ,
– मंजूनाथ भजंत्री